जिला पंचायत चुनावों को लेकर बदायूं सपा इकाई सक्रिय
उम्मीदवारों के साथ प्रचार प्रसार में जुटे कई दिग्गज नेता
कार्यकर्ताओं की फौज को भी दिया जा रहा है विस्तार
पूर्व विधायक आशीष यादव भी सियासी रण में साध रहे लक्ष्य
पाल समाज के कई नेताओं ने बदायूं में सपा में ली एंट्री

कादरचौक । त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सपा का सक्रियता अभियान अब सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के लिए परेशानी बनता जा रहा है…पार्टी की पूरी लीडरशिप जिस तरह से सक्रिय दिख रही है वो बताता है कि आने वाला वक्त सपा का ही है…पूर्व विधायक आशीष यादव के नेतृत्व में सपा के कार्यकर्ता जहां सक्रिय हैं वहीं सपा के कार्यकर्ताओं की फौज को भी बड़ाया जा रहा है…पार्टी में पाल समाज के लोगों को शामिल किया गया तो मौके पर सपा जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव और पूर्व विधायक आशीष यादव समेत समाजवादी पार्टी का हर प्रमुख चेहरा एकता का संदेश देने के लिए एक मंच पर दिखा…इस मौके वार्ड नंबर 37 जिला पंचायत सीट कादरचौक से समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत प्रत्याशी टेकचंद्र पाल को जिताने का हर किसी ने प्रण लिया साथ ही कमल चंद्रपाल, राजपाल और भी तमाम नेता पार्टी में शामिल हुए…सभी समाजवादियों ने एकजुटता के साथ सत्ताधारी पार्टी के गलत फैसलों के खिलाफ आवाज तो बुलंद की ही साथ ही आगामी वक्त में सपा की सरकार बनाने का वादा किया…पंचायत चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जमकर प्रचार प्रसार तो हो ही रहा है साथ ही पार्टी को एकता के सूत्र में पिरोने का काम भी जारी है