बदायूं। कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इण्टर कालेज नगला पूर्वी बदायूं में स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। सर्व प्रथम विद्यालम में स्थापित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी कुँवर रुकुम सिंह राठौर व कुंवर राजेन्द्र सिंह राठौर की स्मृति पर अशोक खुराना जी ने माल्यार्पण किया।
तत्पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूँ द्वारा प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया। जिसका समापन कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर हुआ। विद्यालय के अध्यक्ष अशोक खुराना जी ने तथा कुंवर रंजीत सिंह राठौर जी ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरान्त छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमप्रस्तुत किए गये।
अध्यक्ष श्री अशोक खुराना जी ने सम्बोधित करते हुए सभी स्वतन्त्रता संज्ञाम सेनानियों को नमन किया तथा उनके त्याग एवं वालीदान को याद करते हुए कहा कि हमे देश की एकता एवं अखण्डता को अनुष्य रखने के लिए तत्पर रहना चाहिए। आपने इसरो, D.R.DO द्वारा किए गये अनेक उत्कृष्ट कार्यों की सराहना किया ।
गतवर्षो की भाँति इस वर्ष भी हाईस्कूल की वोर्ड परीक्षा में विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को श्रीमती महारानी कुँवर स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसे डा० जे०एस राठौर पूर्व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र गुलाब • सिंह हिन्दू डिग्री कालेज (चाँदपुर- स्याऊ), बिजनौर द्वारा दिया जाता है। उपरोक्त पुरस्कार अशोक खुराना जी पूर्व प्रवन्धक कुंवर शिवराज सिंह राठौर जी तथा प्रवन्धक, कुँवर रंजीत सिंह राठौर जी के कर कमलो द्वारा l प्रदान किए गये। न्त मे प्रधानाचार्य श्री अजयपाल सिंह जी ने आए हुए सभी अतिथिओं का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर, रजनीश कुमार, डा० योगेन्द्र पाल, डालचन्द, प्रमोद कुमार, मनोज सक्सेना, मेघाल वीरेन्द्र विश्वकर्मा, सर्वेश सिंह, डा. रामेश्वर दत्त, उमेश सिंह राठौर, ललित कुमार सिंटू, दिवाकर विद्याधर, आशुतोष, हृदेश भारद्वाज, मोहित शंखधार, अनिल कुमार गुलाटी सहित सभी शिक्षकगण व कमेचाही जण उपस्थित रहे।