बदायूं। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर सरकार आजादी का अमृत महोत्सव पर्व मना रही है। इसके तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का ऐलान किया है। इसमें सभी से अपील की गई है कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों और ऑफिस में पर तिरंगा फहराएंगे।

रविवार को सुबह 8:00 बजे, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सतेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में एचपीसीएल की कंस्ट्रक्शन साइट सीबीजी प्लांट दातागंज, में प्रभात फेरी, तिरंगा रैली निकली गई एवं 260 निर्माण श्रमिकों को तिरंगा वितरण किया गया तथा निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई व आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी गई, इस कार्यक्रम में सहायक श्रम आयुक्त अजीत कुमार कनौजिया व श्रम विभाग के , कर्मचारियों के साथ साथ कंस्ट्रक्शन साइट के जीएम श्री पटनायक अन्य स्टॉफ तथा निर्माण श्रमिक उपस्थित रहे।