बदायूं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने बदायूं में स्थित मानसिक मंदित आश्रय गृह में जा कर बच्चों को अल्पाहार कराया तथा खिलौना, स्टीकर, ध्वज इत्यादि भेंट किए। बच्चों के गालों पर तिरंगा भी बनाया, तिरंगा पाकर व गालों पर तिरंगा बनवाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नही रहा। आश्रय गृह में कार्यरत शिक्षकगण व स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसके बाद सांसद ने अपने कैम्प कार्यालय पर देश की सरहद के रखवाले लोकसभा क्षेत्र के सैनिक भाइयों को पारंपरिक तरीके से तिलक, पुष्पगुच्छ,स्मृति चिह्न व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर फौजी विजयरत्न, अरुण प्रकाश, शिशुपाल शाक्य, उदय वीर,मनोज गुप्ता, पंकज शर्मा आदि लोक उपस्थित रहे।