बदायूं, बिसौली। आकाशीय बिजली गिरने से पाँच भैंसों की मौके पर ही मौत हो गयी। तहसील क्षेत्र के ग्राम बसई में खुले में बंधी भैंसों पर आज की बारिश के साथ चमकी बिजली भारी पड़ गयी और दो घरों में बिपदा ही आ गयी। गांव निवासी रामबल्लभ पुत्र हिमाचल कश्यप की तीन भैंसे पेड़ से बंधी थी अचानक बिजली गिरने से तीनों भैंसे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।तो वही टीटू पुत्र बहोरन की 2 भैंसे भी बंधी हुई थी।वो भी आकाशीय बिजली का कहर सहन नही कर पाई उन्होंने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों परिवार अपना भरण पोषण उनका दूध बेचकर किया करते थे दोनों ही परिवारो पर मुश्किल की घड़ी टूट पड़ी किसको पता था कि अचानक ही दोनों परिवारों पर इतनी बड़ी आपदा आन पड़ेगी दोनों परिवारों को लगभग चंद सेकेंड में लाखों का नुकसान हो गया परिवार वाले बहुत ही हताश है कि उनके आंखों के सामने देखते ही देखते भैंसों ने दम तोड़ दिया और वह कुछ नहीं कर सके इसे कुदरत की मार नहीं तो और क्या कहेंगे जो 2 किसान परिवारों पर टूट पड़ी।

रिपोर्टर हिमांशु उपाध्याय

Izziv: Ali lahko Kje se Skrivnostna optična iluzija: Samo pravi mojster IQ-ja bo v Kdo je uspelo pobegniti
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini