सहसवान/बदायूं। रक्षाबंधन पर्व की यही विशेषता है कि यह धर्म-मज़हब की बंदिशों से परे गंगा-जमुनी तहज़ीब की नुमाइंदगी करता है, हिंदू बहने मुस्लिम भाईयों को राखी बांधती है तो हिंदू बहनों को मुस्लिम भाइयों का स्नेह मिलता है, कई ऐसे भाई-बहन है जो धर्म-मज़हब अलग-अलग होने के बावजूद सालों से इस रवायत को जी रहे हैं. उन में से एक है सहसवान समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष शुएब नक़वी आग़ा.हर साल की तरहा इस साल भी मोहल्ला शहबाजपुर निवासी अपनी बहनो विनीता कश्यप व रुचि से राखी बंधवा कर मनाया रक्षाबंधन का त्योहार और पेश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल, साथ ही ज़िले व कस्बे के मुस्लिम युवा से अपील कहते हुए कहा कि धर्म-जाति के बंधन से ऊपर उठकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर दे हिंदू-मुस्लिम एकता का पैगाम.इस मौके पर सहसवान समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष शुएब नक़वी आग़ा ने कहा कि जब से प्रदेश में डबल इंजन वाली सरकार आई है तब से राज्य में बहन-बेटियो व महिलाओं के साथ अपराध की घटनाए तेजी से बड़ी है, आज प्रदेश के हलात बहुत ज्यादा खराब हो गए है राज्य में भ्रष्टाचार व अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है, लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, इस सरकार में महिलाएं पूरी तरह से असुरक्षित हैं.शुएब नक़वी आग़ा ने आगे कहा कि डबल इंजन की योगी सरकार में प्रदेश की बहन-बेटिया सुरक्षित नही इसलिए आज प्रदेश को ज़रूरत हैं कि समाजवादी साथी एक क़दम आगे आए और रक्षाबंधन के दिन कम से कम 2 बहनों से राखी बंधवा कर यह वचन ले कि हमको सभी हिन्दू मुस्लिम बहनो के मान सम्मान की रक्षा करनी है और मिलजुल कर हर त्योहार को मनाना है और भाजपा व आरएसएस के इतिहास के गलत तथ्यों को आने वाली पीढ़ी को परोसने, उनमे मुसलमानों प्रति नफरत को गढ़ने व सामाजिक बिखराब को रोकने के साथ ही देश मे दो समुदायों के बीच तेज़ी से फैलती नफरत की आग को कम करना, हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को खत्म करने की साज़िश को नाकाम करना है, हिन्दू समाज में संघियो द्वारा फैलाए गए झूठ और भ्रम के खिलाफ, समाज की महिलाओं के मान, सम्मान की रक्षा के प्रति युवाओ को जागरूक करना मेरा इंसानी फ़र्ज़ है और यही मेरा रक्षाबंधन पर्व पर युवाओ को संदेश भी है !
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट