बदायूं। किसानों द्वारा खेतों में ब्लेड वाले तारों का उपयोग अत्यधिक मात्रा में किया जा रहा है, जिस वजह से आए दिन छुट्टा गौवंश और वन्य जीव जख्मी होकर मर रहे हैं। इनको हटवाने के लिए शासन का आदेश भी जुलाई 2021 में आया था परंतु आला अधिकारियों ने दरकिनार कर दिया। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने छुट्टा गौवंशो की स्थिति देखते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से बदायूं जिले के कई थाना क्षेत्र पर तार हटवाने के लिए शिकायत की। शिकायत में थाना इंचार्ज ने बिना किसी जांच के फर्जी आख्या लगाते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र का सामने आया जिसमे थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश शुक्ला ने आख्या में बताया की उनके थाना क्षेत्र में किसी भी हल्का में कहीं भी तार नहीं लगे पाए गए। जबकि पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने फोटोग्राफी कराई तो कई जगह तार लगे पाए गए हैं। बदायूं पुलिस ने मुख्यमंत्री पोर्टल का मजाक बना के रख दिया है। पुलिस आए दिन सरकार की आंख में धूल झोंक रही, जनता का भरोसा सरकार से उठता जा रहा है, जनसुनवाई पोर्टल को भी जनता गलत ठहराने लगी है। इसके जिम्मेदार सिर्फ ये गैर जिम्मेदार अफसर हैं जो बिना किसी जांच के फर्जी आख्या लगा रहे हैं। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने कहा कि तार लगे हुए सभी फोटो और आख्या लेकर वो उच्चतम न्यायालय की शरण में जायेंगे और पुलिस द्वारा चल रहे इस फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़ करेंगे।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini