बदायूं। युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में द्वितीय दिन भी बदायूं स्तिथ मीरा सराय में अवैध शराब निषेध के लिए अभियान चलाया गया जिसमें युवाओं महिलाओं बुजर्गो और दुकानदारों को अवैध शराब निषेध करने पर बल देकर जागरूक किया और गुप्ता रूप जांच पड़ताल करने पर मीरा सराय की उन महिलाओं अपने नाम पते को ना बताए जाने की शर्त यह बताया कि हम लोग बहुत परेशान है पूरी मीरा सराय में कुछ लोग ही है जो बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार करते है जिसमे गंजा चरस अफीम भी है साथ प्रमुख रूप से अवैध शराब जिसे कच्ची शराब के नाम से संबोधित किया जाता है जिसे बनाने में गन्ने रस से बनने वाला गुड़ प्रमुख रूप से प्रयोग में लाया जाता है और यह गुड़ मीरा सराय में प्रचुर मात्रा में बड़े बड़े फाटक के गोदामों से सप्लाई होता है अगर गुड़ बेचने की गोदामों यहां से हटवाई जाए या फिर उन्हे बोला जाए बड़ी मात्रा में बोरी की बोरियां गुड़ मीरा सराय वालो को नही दिया जाए, साथ एक और बात संज्ञान में आई इस क्षेत्र के स्थानीय ग्राम के वोट लेने वाले लोग अवैध शराब विक्रेताओं से पुलिस के कुछ सिपाहियों से आर्थिक सैटिंग करवाते है और जो व्यक्ति मीरा सराय में अवैध शराब की बिक्री शिकायत करता है या फिर आवाज उठाता है उस झूठा शराब का मुकद्दमा भी लिखवाने की धमकी दी जाती है ।
कुछ लोगो ने अपना नाम गुप्त रखने पर यह भी बताया कि कई ऐसे लोग है भी जो अवैध शरण नही बेचते है इनपर मुकदमे पंजीकृत किए गए अवैध शराब का और नशे का कारोबार करते चंद लोग है और बदनाम पूरी मीरा सराय है अवैध शराब के कारोबार का बंद करने के लिए ज़रूरी है की पुलिस अपनी अहम भूमिका निभाएं लोगो का कहना है अगर पुलिस चाहे तो 2 दिन अवैध शराब की सारी दुकानें बंद हो सकती है लेकिन आर्थिक साठगांठ के चलते और स्थानीय वोट लेने वाले चाहते है यहां पर ऐसा अवैध शराब बेचने का माहौल बना रहे और ये पूरी के लोग पैसा देकर खुद का बचाव करें ।

युवा मंच संगठन ने जब अवैध शराब सेवन बंदी और बिक्री बंदी यह मुहिम जब चलाई तो कुछ स्थानीय मेरा सराय के युवाओं की टुकड़ी ने कहा हम चाहते है यह सब बंद हो परंतु जब हम आवाज उठाएंगे तो शराब बेचने वाले लोग हम पर लड़ाई झगडे को उतारू हो जायेंगे और पुलिस में उनकी पैसे के लेनदेन और वोट पाने वाले नेताओं से साथ गांठ कर हमे पुलिस पकड़ा देंगे पुलिस से पिटवायेंगे और अंत झूठा शराब बेचने का मुकद्दमा लिखवा देते है इसलिए हम आवाज नही उठाते है अगर हमे यह आश्वास्त किया जाए हम बेवजह कोई कार्यवाही नही होगी तो हम स्वम इस अवैध शराब बंदी के खिलाफ आवाज उठाएंगे और जड़ से अवैध शराब बेचे जाने अवैध शराब बनाए जाने के कारोबार बंद कराने में प्रशासन के सहायक होंगे ।

आज की इस अवैध शराब कारोबार को बंद कराने के अभियान में युवा मंच संगठन के साथ पुष्पेंद्र मिश्रा, आशीष शर्मा, यमन श्रीवास्तव, विकास पटेल, राज वर्मा और इत्यादि युवाओं ने स्थानीय लोगो जागरूक किया और सचेत किया यह अवैध शराब का कारोबार बंद करें और गुड़ के बड़े बड़े गोदाम संचालकों से भी शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा की मीरा सराय के अवैध शराब के कारोबारियों को गुड़ की बिक्री बंद करे अन्यथा प्रशासन से शिकायत कर कार्यवाही करवाई जावेगी की अवैध शराब के करोबार को बड़ावा देने में गन्ने के रस से बनने वाले गुड़ के गोदाम दुकनदारो का पूरा योगदान है ।