कुंवर गांव, बदायूं। वर्तमान सरकार गांवों में विकास के लिए पानी की तरह रुपया बहा रही है वहीं सरकार के नुमाइंदे इसको पलीता लगाने में लगे हुए हैं ।सलारपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत यूसुफ नगर में पार्क का निर्माण कराया गया है जो आज अधूरा पड़ा है।ग्राम प्रधान ने पार्क में दीवारों को बनवाकर उसमें इंटरलाकिंग और कुर्सियां लगवाकर छोड़ दी हैं । पार्क बच्चों के लिए लगा झूला चार दिन में ही टूट गया जिसे आज तक दुबारा नहीं लगाया गया । पार्क में बैठने लिए कुर्सियां लगाई गईं लेकिन वह टूटकर चकनाचूर हो गई जिसके बाद कुर्सियों को दुबारा लगाया गया लेकिन वह आज धीरे धीरे टूटने लगी हैं ।ग्राम प्रधान द्वारा पार्क के मेन गेट में सीमेंट की जगह मिट्टी से निर्माण कराया गया जिसपर आज तक प्लासटर तक नहीं हो सका है ।सभी गांव में अमृत सरोवर , सुंदर पार्क बनाय जा रहें लेकिन यूसुफ नगर आज भी ऐसे विकास कार्यों के लिए अछूता है । डीएम दीपा रंजन ने सभी ग्राम प्रधानों को तालाबों की साफ सफाई के निर्देश दिए हैं लेकिन यूसुफ नगर में आज तक किसी तालाब की सफाई नहीं कराई गई है तालाबों भयंकर गंदगी व जलकुंभी पड़ी हुई है। यूसुफ नगर के ग्रामीण आज विकास के लिए तरस रहे हैं।