बदायूं। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुर्बान पुर में हाई वोल्टेज लाइन के तार रोड पर इस तरह झूलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कि किसी भी वक्त कोई बड़ी अनहोनी होने में समय नहीं लगेगा बरसात के मौसम में ग्रामीणों ने बताया इस हाई वोल्टेज लाइन से सड़क पर पानी भर जाने से हल्का करंट भी दौड़ जाता है।जिससे पूरा गांव दहशत में रहता है। ग्रामीणों ने बताया इसकी शिकायत हमने कई बार गांव में लाइनमैन से भी की है।कि इन तारों को ऊपर खींच कर बांध दिया जाए जिससे गांव में कोई बड़ा हादसा होने से बच जाए लेकिन इस ओर किसी भी विद्युत विभाग के कर्मचारी ने कोई संज्ञान लेना उचित नहीं समझा।आए दिन हाई वोल्टेज लाइन के तारों से बड़े हादसे होते रहते दिखाई देते हैं। उसके बावजूद भी इस ओर किसी भी विद्युत विभाग के कर्मचारी ने कोई ध्यान देना उचित नहीं समझा है। आखिर क्यों क्या विद्युत विभाग के कर्मचारी गांव में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।क्या उसके बाद इस लाइन को ऊंचा किया जाएगा वही ग्रामीणों ने बताया इतनी नीची विद्युत लाइन है।कि ट्रैक्टर डनलप निकालने में भी ग्रामीणों में काफी दहशत सी बनी रहती है।