बदायूं। शहर के मीरा जी चौकी इलाके में दरगाह रोड पर स्थित क़ाज़ी हौज़ के पास 12 दरी कब्रिस्तान में पेड़ काटने का बड़ा मामला सामने आया है। प्रतिबंधित हरे पेड़ काट दिए है मामला लगातार विवादों में बना हुआ है, क्योंकि कब्रिस्तान की भूमि अब बेशकीमती हो गई है। इस पर भू माफियाओं की गलत नजर गड़ी है। ऐसे में माफिया जब भी मौका मिलता है, इस कब्रिस्तान के कुछ हिस्से को खुर्दबुर्द कर देते हैं।
मोहल्ला वेदों टोला के निवासी लोगों ने कहा हमें बिना बताये पेड़ों की कटाई माफियाओं द्वारा की गई है। बारादरी हमारा सामूहिक कब्रिस्तान है यहाँ के कब्रिस्तान पर माफिया कब्ज़ा करने की फ़िराक में है और पेड़ काट कर पास ही में एक आरा मशीन पर पेड़ बेच दिए है अनवार अहमद, शानू, अफरीदी, वसीम, खालिद समेत कई लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर सख्त कार्यवाही मांग की है।