बदायूं। नगर के उसावां रोड़ पर दक्षिणी मुखी हनुमानजी मंदिर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन सावन माह के आखरी रविवार को बाबा शिव के भक्तों के द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें नगरवासियों ने पूरे भक्ति भाव से कावरियों को प्रसाद ग्रहण कराया।यह सिलसिला विगत कई वर्षों से चल रहा है, जो नगर में पूरे सावन माह चलता रहता है। भंडारे का शुभारंभ में बाबा भोलेनाथ को भोग लगाकर किया। समिति के सदस्यों ने कांवरियों को भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराकर बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया।कई वर्षों की भांति इस साल भी शिव भक्तों के द्वारा सावन माह के आखिरी रविवार को विशाल भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।और कावरियों के द्वारा लगाए जा रहे बम बम भोले, जय भोलेनाथ के जयघोष से पूरे नगर का वातावरण शिवमय नजर आ रहा। सुबह से शाम तक शिव भक्तों को प्रसाद ग्रहण करने का क्रम देर रात तक जारी रहा। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार शर्मा,डॉ पोदर कीर्ति शर्मा, विशाल पाल, रमेश श्रीवास्तव,मदन पाल,उर्मिला पाल,योगेंद्र पाल,सनोज शर्मा,जीतू शर्मा,गुड़िया शर्मा,प्रेम वती पाल, कन्या शर्मा आदि शिव भक्त मौजूद रहे।