बदायूं, दातागंज। कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में अचानक बदर के कूदने से कावड़ियों के जत्थे पर गिरे बिजली के पोल से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह हादसा शुक्रवार की देर शाम हुआ जब गांव बीरमपुर के तमाम कावड़िए डीजे लेकर भागीरथी के कछला घाट जल भरने जा रहे थे। सभी का कावड़ियों पड़ोसी गांव इस्माइलपुर तक पैदल नृत्य करते चल रहे थे। देवस्थान के पास उन्होंने डीजे को रोक दिया। वहां बिजली का एक पोल काफी झुका हुआ था और बिजली सप्लाई चालू थी। मामले की नजाकत को देखते हुए पूर्व प्रधान संजय शर्मा ने इसकी सूचना तत्काल विद्युत उपकेंद्र को देकर सप्लाई बंद करा दी। इसी दौरान एक बंदर दौड़कर आया और बिजली के पोल पर कूद गया और बिजली का पोल डी जे के पीछे खड़े बच्चों के ऊपर जा गिरा। इस हादसे में ओमप्रकाश 11 वर्ष पुत्र पप्पू विकास 13 वर्ष पुत्र मदनलाल और पारुल 8 वर्ष पुत्री बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई है। हादसा होते ही कावड़ियों में हड़कंप मच गया और तत्काल तीनों बच्चों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में जिला स्पताल रेफर कर दिया। यदि भूतों क्या हुआ जो समय रहते हैं विद्युत सप्लाई प्रधान द्वारा बंद करा दी गई थी। वरना बिजली बंद न कराई गई होती तब कोई बड़ा हादसा हो सकता था।