बदायूं। नवागत अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) बदायूं श्री वी. के. सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात समस्त अधिशासी अधिकारी एवं बैंकर्स के साथ भारत सरकार/राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 01 जुलाई 2022 से 14 अगस्त 2022 तक चलाये जा रहे स्वनिधि से समृद्वि अभियान के अन्तर्गत प्रथम व द्वितीय ऋण के प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही लाभार्थियों को क्यूआर कोड जारी कर उन्हें डिजिटली एक्टिव भी कराया जाये तथा एक्टिव वेन्डर्स को डिजिटल लेनदेन हेतु प्रोत्साहित किया जाए। उक्त बैठक में लीड बैंक मैनेजर, परियोजना अधिकारी डूडा, सहायक श्रमायुक्त, शहर मिशन प्रबन्धक डूडा, सामुदायिक आयेजक डूडा उपस्थित रहें।