बदायूं। बच्चों को कुपोषण के साथ ही कई अन्य बीमारियों से बचाने के लिए बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ नगरपालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल ने जिला महिला अस्पताल पर बुधवार को नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई। यह अभियान अगले माह 3 सितंबर तक चलाया जाएगा इस अवसर पर सीएमओ डॉ प्रदीप कुमार ने वार्ष्णेय ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इनकी बेहतर देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अभियान में सभी नौ माह से पांच वर्ष तक बच्चों को विटामिन-ए की खुराक जरूर पिलाएं जिससे उन्हें कमजोरी और कुपोषण से बचाया जा सके और यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है रतौंधी व अन्य नेत्र रोगों से बचाव एवं उपचार कुपोषण से बचाकर साथ ही साथ बच्चों को टीकाकरण जानलेवा बीमारियों से बचाता है जैसे टीवी, पीलिया,डायरिया,काली खांसी,निमोनिया, मीजल्स आदि से बचाता है।डॉ.कौशल गुप्ता एपिडेमियोलॉजिस्ट ने बताया कि विटामिन-ए की खुराक बच्चों को पिलाने से उनकी इम्युनिटी बढ़ेगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि जिनके बच्चों ने विटामिन-ए की खुराक अब तक नहीं पिया है उन्हें इस बार किसी भी हालत में विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाएं। इस मौके पर डॉ.सनोज मिश्रा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. असलम जिला प्रशिक्षण अधिकारी, डॉ.शोभा अग्रवाल वरिष्ठ महिला चिकित्सक,सुधा देवी जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी, उमेश अर्बन कोऑर्डिनेटर, क्वालिटी मैनेजर अरविंद कुमार वर्मा,एसएनसीयू स्टाफ, लेबर रुम स्टाफ आदि उपस्थित रहे।