बदायूं। आटोलिफ्टरों ने युवक को लिफ्ट देकर दिनदहाड़े लूटे पचास हजार रुपए और आटोलिफ्टर घटना को अंजाम देकर हुए रफूचक्कर। युवक हांथ मलता रहा गया। घटना बुधवार दोपहर लगभग एक बजे की है जहां ऐसन पुत्र क्यामुददीन निवासी हुसैनपुर थाना कुंवर गांव बदायूं शहर में सर्राफ की दुकान पर आभूषण गिरवी रखकर आ रहे थे। जहां वह शहर में पुरानी चुंगी के पास आकर टैंपो का इंतजार कर रहे थे। जहां वह जब एक टैंपो के पास पहुंचे, टैंपो में एक युवक आकर बैठ गया। ऐसन ने टैंपो वाले से आंवला की तरफ चलने को कहा तभी वहां एक बाइक सवार आया और बोला आप हमारी मोटरसाइकिल पर बैठ जाओ हम भी हुसैनपुर जा रहे हैं तुम्हें वहीं छोड़ देंगे।जैसे ही ऐसन मोटरसाइकिल पर बैठे तभी टैंपो में बैठा युवक पीछे से उसी मोटरसाइकिल पर बैठ गया और मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों ने नवादा चौकी क्षेत्र के बीच आंवला बदायूं मार्ग खालिद कोल्ड स्टोरेज के पास ऐसन को छोड़ दिया और उन्होंने इसी बीच ऐसन की जेब में रखे पचास हजार रुपए लूट लिए। ऐसन कुछ समझ पाते इतनी देर में दोनों आटोलिफ्टर मोटरसाइकिल को आंवला की तरफ दौड़ाते हुए भाग गए। ऐसन ने अपने परिवार वालों को बताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।इस संबंध में नवादा चौकी प्रभारी सुमित शर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में है। पुरानी चुंगी के पास अक्सर ऑटो लिफ्टर खड़े रहते हैं जो घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं लेकिन घटना से संबंधित अभी कुछ मिला नहीं है, जांच की जा रही है।