ज्ञापन

बदायूं। युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट में डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विजेंद्र सिंह को दिया। इसमें सहसवान तहसील क्षेत्र में शत्रु संपत्ति को लेकर बड़ा भूमि घोटाला किए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की है। ज्ञापन के मुताबिक सहसवान तहसील में रहने वाले तमाम लोग देश का बंटवारा होने पर अपनी संपत्ति छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे। इससे उनके नाम की जमीन को सरकार के नाम दर्ज कर दिया गया। मगर सहसवान तहसील क्षेत्र में चकबंदी होने पर शत्रु संपत्ति को लोगों ने फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया। इस फर्जीवाड़े की जानकारी समय-समय पर लेखपाल व कानून गो को रही लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। उनका आरोप है कि इस फर्जीवाड़े में तहसील सहसवान में पूर्व में तैनात रहे कर्मचारी संलिप्त हैं जिसमें एक कर्मचारी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में तथा दूसरा एडीएम प्रशासन के यहां तैनात है। कुछ कर्मचारी अभी सहसवान तहसील में ही हैं। पिछले वर्ष मामला सामने आने पर तत्कालीन डीएम कुमार प्रशांत ने इस फर्जीवाड़े में कुछ कार्रवाई भी की थी लेकिन उनकी स्थानांतरण के बाद मामला जहां का तहां रूक गया। इस मामले में सहसवाल तहसील के तत्कालीन एसडीएम समेत लेखपाल, कानूनगो आदि की संलिप्तता है जिसकी जांच करानी आवश्यक है। ज्ञापन में इस भूमि पर हुए फर्जीवाड़े की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराई जाने की मांग की गई है।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini