बदायूं। नागपंचमी के अवसर पर पीपल फॉर एनिमल्स संस्था को प्रियम गुप्ता ने खबर दी कि विरुआ वाडी मंदिर के बाहर एक सपेरा नाग लेके बैठा है और लोगों से रुपए मांग रहा है। संस्था के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा वन विभाग से वन रक्षक अशोक कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और सपेरे को पकड़ लिया। सपेरे के पास सांप चोटिल अवस्था में पाया गया, सांप के दांत टूटे थे और जहर की थैली ब्लेड से काट दी गई थी विकेंद्र शर्मा ने सपेरे की उम्र का लिहाज करते हुए सांप छोड़ने को कहा और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी। मौके पर मीरा जी की चौकी इंचार्ज छोटे लाल भी उपस्थित रहे, उन्होंने भी सपेरे को हिदायत दी। सपेरे ने सांप को वन विभाग के सुपुर्द किया और चला गया। प्रियम गुप्ता वन रक्षक अशोक कुमार तथा पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सांप को जंगल में छोड़ दिया।