बदायूं। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूं डॉ श्री ओ पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना बिनावर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष बिनावर अजब सिंह थानाक्षेत्र में भ्रमणशील मिले तथा रात्रि अधिकारी उ. नि. संजय कुमार कार्यालय पर मौजूद मिले । सीसीटीएनएस पर कम्प्यूटर ऑपरेटर फईम अहमद, थाना कार्यलेख पर कां. 947 नितिन कुमार, महिला हेल्प डेस्क पर म. कां. 786 सीमा, साइबर हेल्प डेस्क पर म. कां. 1491 सीमा व संतरी पहरा ड्यूटी पर का. 2111 प्रिंस कल्सन मौजूद मिले । सर्वप्रथम महोदय द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालग्रह, महिला हैल्प डैस्क आदि का निरीक्षण किया गया ।थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जांचा परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मो नं. एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या का निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने हेतु निर्देशित किया गया एवं इसी प्रकार कम्प्यूटर में भी उल्लेख किया जाए। सीसीटीएनएस कार्यालय पर मौजूद कम्प्यूटर आपरेटर एवं क्लर्क को सतर्कतापूर्वक कार्य करने एवं रजिस्टरों के बेहतर रख-रखाव एवं साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। श्रावण मास कावड़ यात्रा के दृष्टिगत यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं रूट डायवर्जन पर डियूटी में लगे पुलिस बल को चैक कर समस्त अधि./कर्म गण को ड्यूटी के दौरान थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग,एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/ मुख्य सड़क/ढाबों/ होटल/ बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग तथा रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।