बिसौली। सावन माह में हजारों श्याम भक्त मनौना धाम निशान यात्रा लेकर आरती में सम्मलित होकर कर रहे हैं दर्शन। बाबा के दर्शन मनौना धाम पर उत्तराखण्ड, नानकमता, दिल्ली, लखनऊ, विलारी के श्याम भक्तों ने बाबा के दरवार में लगाई हाजिरी।
देश-विदेश में लाखों भक्तों की असीम आस्था के पुंज श्याम बाबा कई नामों से पूजे जाते हैं। वे शीश के दानी हैं और लखदातार भी। वे खाटू नरेश हैं और नीले घोड़े के सवार भी। वे मोर्विनंदन हैं और हारे का सहारा भी। वे बर्बरीक भी हैं और खाटू श्याम सरकार भी। कलियुग में श्रीकृष्ण के अवतार के रूप में पूजित खाटू श्याम का भव्य मंदिर मनौना धाम में जो कि इतिहास के अनुसार बाबा खाटू श्याम की जन्मस्थली है, का भव्य निर्माण कार्य चल रहा है जिसका शिलान्यास 7 अक्टूबर 2020 को किया गया। जो 2023 तक बनकर तैयार हो जायेगा। मंदिर निर्माण में लगभग 4 करोड़ रुपये अनुमानित की लागत आयेगी। जो सभी श्याम प्रेमीयों के सहयोग से निर्माण कार्य चल रहा है। अस्थाईं खाटू श्याम जी मंदिर पर विराजमान- खाटू श्याम बाबा की आरती में सुबह 7 बजे तथा शाम 6:30 बजे प्रतिदिन सावन माह के पवित्र महीने में हजारों लोगों आरती में सम्मलित हो रहे हैं। सोमवार को भारी संख्या में भक्त सुबह तथा शाम की आरती के अलावा दिन भर भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए तथा उत्तराखण्ड नानकमता, दिल्ली, लखनऊ बिलारी से आये श्याम भक्तों ने बाबा के दरवार में हाजिरी लगाकर दर्शन किये। एवम हर रोजा भक्त अपनी अर्जी बाबा के दरबार में लगा रहे । भक्तों की अर्जी बाबा पूर्ण कर रहे हैं। भक्तों की आस्था श्याम भक्तों की परेशानियों पर भारी पड़ रही है। मुख्य मार्ग से कच्चा रास्ता वर्षा के बाद पैदल चलना मुश्किल तथा मंदिर परिसर में लगा विधुत ट्रान्सफार्मर तथा झुलली विधुत लाइन बहुत बड़ी समस्या है जिसे प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी कोई हल नहीं निकला है। श्याम प्रेमियों ने आंवला विसौली रोड से मंदिर तक कच्चे रास्ते को पक्का कराने तथा परिसर से विधुत लाइन हटाने की प्रशासन से अपील की है I