दुकानों का हो रहे निर्माण कार्य रुकवाते हुए दबंगों ने विधवा को दी जान से मारने की धमकी

बदायूं /कुंवर गांव। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के निवासी मोहल्ला नागरान शहर की विधवा ने थाने तहरीर देते हुए पूर्व ब्लाक पर दुकानों का हो रहे निर्माण कार्य को लेकर रंगदारी व जान से मारने का आरोप लगाया है ।


शनिवार सुबह लगभग 10:30 बजे की है जहां विधवा शमशीर बेगम पत्नी समीउद्दीन मोहल्ला पनबढ़िया गद्दी चौक पर दो दुकानों का निर्माण करा रही थी जो उसने बैनामा के साथ खरीदी हैं जिस पर नगर पालिका परिषद बदायूं के द्वारा सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई थी ।उसी को पुनः निर्माण करवाया जा रहा था जोकि विनमियत क्षेत्राधिकारी बदायूं नगर पालिका परिषद के द्वारा नक्शा स्वीकृत कराकर निर्माण करा रही थी जिस पर रविवार को सुबह गांव लाही थाना कुंवर गांव निवासी कुछ दबंग किस्म के लोग मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवाने लगे जिसका विधवा महिला ने विरोध किया तो उक्त लोग महिला से रंगदारी के रूप में रुपए मांगने लगे और गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने कल तक रुपए नहीं दिए तो दुकानों का निर्माण नहीं करा पाओगे और पुलिस भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी उक्त लोग हेंकड़ बदमाश प्रवृत्ति के हैं घटना की तहरीर विधवा महिला ने थाने में देते हुए पुलिस से कुछ कार्रवाई करने की मांग की है।

इस संबंध में रोडवेज चौकी प्रभारी विकास पुनिया से संपर्क किया लेकिन वह इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए