कुँवरगांव। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा ओ पी सिंह जनपद बदायूँ के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 28.07.2022 को थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा मु0अ0स0 103/22 धारा 380 भा0द0वि0 मे चल रहे वांछित अभि0 को आज दिनांक 28.07.22 को अकील पुत्र वकील गददी नि0ग्राम लाही फरीदपुर थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 अकील उपरोक्त के घर से एक अदद रायफल देशी 315 बोर व 02 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 132/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा जा रहा है।
नाम पता अभि0गण-
1.अकील पुत्र वकील गददी नि0ग्राम लाही फरीदपुर थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ उम्र 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 40/15 धारा 147/323/506/324/325 भा0द0वि0 थाना कुवरगाँव
मु0अ0स0 350/15 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना कुवरगाँव बदायूँ
मु0अ0स0 351/15 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना कुवरगाँव बदायूँ
मु0अ0स0 352/15 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना कुवरगाँव बदायू
मु0अ0स0 353/15 धारा 307 भा0द0वि0 थाना कुवरगाँव बदायूँ
मु0अ0स0 354/15 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भा0दवि0 थाना कुवरगाँव
मु0अ0स0 447/15 धारा 2(बी) ।। 3 गिरोहबन्द अधि0 थाना कुवरगाँव
मु0अ0स0 86/20 धारा 60 आबअधि0 थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ
मु0अ0स0 103/22 धारा 380 भा0द0वि0
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
उ0नि0 श्री राजपाल सिंह,
का0 821 संजीव कुमार,
का0 1767 सन्नी देव थाना कुवरगॉव।
रिपोर्टर – सन्दप्रकाश