बिनाबर ।विकास खंड सालारपुर क्षेत्र के बिनावर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश जी व खंड शिक्षा अधिकारी सिद्दीकी अहमद व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा प्रशांत गंगवार की गरिमामयी उपस्थिति में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन से हुई।तत्पश्चात सभी अथितियों का मालार्पण व बेज़ लगाकर स्वागत किया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मॉडल पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।पुस्तकालय की व्यवस्था देख प्रसन्ता जाहिर करते हुए सभी को प्रेरणा लेने के लिये प्रेरित किया।विद्यालय की विज्ञान लेब,मीना मंच, स्मार्ट कक्षा कक्ष व सुसज्जित रसोई घर से अत्यंत प्रभावित हुए।


विद्यालय की व्यवस्थाओं को 14 पैरामीटर पर संतृप्त पर विनावर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तलत अंसारी व समस्त स्टाफ के प्रयासों को सराहते हुए सब को विद्यालय से प्रेरणा लेने को प्रेरित किया।पुस्तकालय की पुस्तकों की नम्बर व्यवस्था से विशेष प्रभावित होते हुए उन्होंने समस्त स्टाफ को बधाई का पात्र बताया। अपने उद्बोधन में सभी को प्रेरणा लक्ष्य,आधारशिला मॉड्यूल व मिशन प्रेरणा से संबंधित जानकारी दी गयी व सभी को एक दूसरे से प्रेरित हो कर अपने विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बनाने पर ध्यान देने को कहा गया।।खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिद्दीकी अहमद जी द्वारा सभी शिक्षक संकुल व प्रधानाध्यापकों के कर्तव्यों व दायित्वों का बोध कराते हुए मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को हासिल करने के लिये प्रेरित किया गया व e पाठशाला, दीक्षा एप्प पर बच्चों को जोड़कर पढ़ाने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संविलियन विद्यालय पालियाझंडा की प्रधानाध्यापिका कविता राठौर,उच्च प्राथमिक विद्यालय मुहम्मद पुर विहार की इं. प्रधानाध्यापिका शहनाज़ खानम,उच्च प्राथमिक विद्यालय विनावर की स.अ. प्रीति माहेश्वरी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय के बच्चों द्वारा मिशन शक्ति से संबंधित गीत,नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर SRG श्री पीयूष जी व द्वारा भी अपने विचार प्रकट किये गये।इस अवसर पर ARP बी.पी.सिंह गौतम,प्रेमानंद शर्मा, शैलेन्द्र सिंह व शिक्षक संकुल जयंत, सरबर,डा अमिता,प्रियंका और तलत ने मासिक बैठक में उपस्थित न्ययेपंचायात के सभी प्रधानअध्यापकों/इंचार्ज से बैठक संबधी चर्चा की।अंत में उच्च प्राथमिक विद्यालय बिनवार की इं.प्रधानाध्यापिका तलत अंसारी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रीति माहेश्वरी ने किया।