सहसवान नाधा रोड पर सड़क हादसा।

सहसवान। इस्लामनगर मार्ग पर दूधवां गाँव के समीप तेज रफ्तार ईको गाडी व यूकेलिप्टस से भरी ट्राली में आमने सामने की भिडंत हो गयी जिसमे ईको गाडी चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिनमे ईको चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीँ घटना की सूचना पर पहुंची जरीफनगर थाना क्षेत्र की नाधा चौकी पुलिस ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर ईको चालक को गाडी से बाहर निकाला। वही पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है।

पूरा मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के दूधवां गाँव के समीप का है। जहाँ सहसवान की ओर से आ रही तेज रफ्तार ईको कार नाधा की तरफ से जा रहे लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी जिससे ईको गाडी व ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। ईको चालक गाडी में फंस गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल ईको चालक को बहार निकाला।

हादसे में कुल छह लोग घायल हुए हैं। जिनमे ईको चालक राजेश पुत्र रामवीर निवासी महमूदपुर व ट्रैक्टर सवार तौफीक पुत्र मुद्दीन, छोटे पुत्र जहीर, जावेद पुत्र गफ्फार, गुफरान पुत्र असलम निवासी सहसवान व महमूदपुर निवासी लकड़ी ठेकेदार ब्रहमचारी घायल हो गये। जिसमे ईको चालक राजेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र दहगवां पर भर्ती कराया गया है।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता