उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह व तहसीलदार शिवकुमार की देखरेख में किया गया विशाल भंडारे का आयोजन
सहसवान। आज कछला मार्ग समदा पंचायत भवन में दूरदराज से आने जाने वाले शिव भक्तों के लिए उचित दर विक्रेता संघ की ओर से टेंट लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया वही दूरदराज से आने जाने वाले शिव भक्तों के लिए विश्राम रूम भी बनाए गए वही शिव भक्त कांवरियों ने विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
यह विशाल भंडारा उचित दर विक्रेता संघ की ओर से दो दिन से लगातार चल रहा है। इस विशाल भंडारे में दूर-दराज से आने जाने वाले शिव भक्तों के लिए चाय, पकौड़ी, केले, हलवा, बिस्कुट, सहित खाने का भी भरपूर इंतजाम किया गया है। वहीं आपको बताते चलें कछला गंगा घाट से जल भर कर ला रहे कांवरियों जमकर प्रसाद ग्रहण किया। समाजसेवी सुबोध कुमार उर्फ पप्पू ने बताया कि किसी भी हाल में किसी भी शिव भक्त के लिए परेशानी ना हो उसके लिए विशेष भंडारे का इंतजाम कराया गया है।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह, तहसीलदार शिवकुमार, पूर्ति निरीक्षक अधिकारी प्रदीप यादव,सुबोध कुमार, भोले डीलर, अंकुर महेश्वरी, रंजीत कौशिक, मोर सिंह, मनोज कुमार, हाजी मोहब्बे अली, प्रसून माहेश्वरी, भगवान दास,पूर्ति कार्यालय सत्येंद्र कुमार, राहुल शर्मा, मनोज कुमार, अभय माहेश्वरी, मोहित कुमार उर्फ छुटटू, प्रभाष चंद्र माहेश्वरी, यदि समस्त लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता