माही खान ने बनाया हस्तशिल्प श्री राम भव्य मंदिर।
रिपोर्टर गुड्डू रस्तोगी कुंवर गांव
बदायूं। कस्बा शेखपुर की रहने वाली माही खान ने एक अनोखी हस्तशिल्प कलाकृति का निर्माण किया। माही खान उर्फ सहर रईस ने अपनी अनोखी कलाकृति में श्री राम मंदिर बनाया। माही खान का कहना है कि वह यह श्री राम मंदिर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को सप्रेम भेंट करना चाहती हैं। बता दें यह वही माही है जो समुद्र की गहराई को भी खोजने की तमन्ना रखती है। माही खान से बातचीत करने पर पता चला कि उन्होंने इस कलाकृति का निर्माण इसलिए किया ताकि समाज में व्याप्त सामाजिक बुराई दूर हो सके और श्री राम मंदिर के माध्यम से माही खान ने समाज में सदभाव की भावना व्यक्त करने की कोशिश की। माही खान ने बताया की हस्तशिल्प कलाकृति को अग्रणी बनाने हेतु सरकार से लौन भी लिया है। माही खान अनेक प्रकार की हस्तशिल्प कलाकृतियों का निर्माण कर रही हैं। उन्होंने इन कलाकृतियों के संबंध में बदायूं के जिला अधिकारी को भी अवगत कराया है।
गुड्डू रस्तोगी रिपोर्टर कुवंर गांव बदायूं