गंदगी के लगे ढेर उसके ओर पास से गुजरते शिव भक्त।
कछला। महाशिवरात्रि के महा पावन पर्व पर कावड़िए दूरदराज से आकर कछला गंगा घाट पर जल लेकर शिव भक्त शिव की आराधना करते हुए जाते हैं। लेकिन कछला गंगा घाट पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट दिखाई दे रही है। क्यों ना प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर दावे कर रहा हो लेकिन गंगा घाट के ओर पास गंदगी के ढेर खुले हुए तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहे हैं। आइए इस वीडियो के माध्यम से हम गंगा घाट के ओर पास की सफाई व्यवस्था के बारे में दिखाते हैं।
जहां पॉलिथीन कूड़ा करकट गोवर फटे पुराने कपड़े साफ दिखाई दे रहे हैं। जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को कड़े निर्देशों के साथ कहा है हर गंगा घाट पर सफाई व्यवस्था को सुचारु रखा जाए कहीं पर किसी भी तरह की कोई भी गंदगी दिखाई ना दे पाए उसके बावजूद भी कछला गंगा घाट पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। आखिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों वही लगातार डीएम एसएसपी कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार जायजा ले रहे हैं। और लगातार कड़े निर्देशों के साथ आदेश भी दे रहे हैं। कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाए सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे।
उसके बावजूद भी सफाई व्यवस्था की जिसके लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसकी इतनी बड़ी लापरवाही क्यों सामने उजागर हो रही है।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता