बदायूं। रविवार को बारिश ना होने के बावजूद जवाहर पुरी इमली चौक का नाला चोक हो गया और नाले का गंदा पानी पूरे दिन सड़कों पर बहता रहा बदबूदार जलभराव से राहगीरों को निकलने में परेशानी रही इस सब के बावजूद भी नगर पालिका प्रशासन का कोई जिम्मेदार व्यक्ति इस ओर ध्यान देने तक नहीं आया दिन भर लोग अपने घरों के बाहर झाड़ू से पानी निकालते नजर आए।

लेकिन जलभराव जस का तस बना रहा मोहल्ले के लोग पालिका प्रशासन को कोसते नजर आए
नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते जवाहर पुरी इमली चौक का नाला आए दिन चौक हो जाता है रविवार सुबह से ही नालियों का गंदा पानी इमली चौक से जवाहर पुरी तक घरों के बाहर बहने लगा बिन बरसात के गंदे जलभराव को लेकर करीब दर्जनभर से अधिक लोगों के घर के बाहर गंदा पानी भर गया जिससे लोगों को घरों से निकलने में असुविधा हुई और साथ ही राहगीरों को खासकर महिलाओं बच्चों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा मोहल्ले के लोगों ने कई बार नगर पालिका प्रशासन को बताने के बावजूद भी पालिका प्रशासन नहीं जागा है जिस कारण मोहल्ले के लोगों को नरक भरी जिंदगी गुजारने को विवश हैं सैकड़ों लोग करीब आधा किलोमीटर गंदे जलभराव के कारण घूम कर बाजार आदि अन्य स्थानों पर पहुंच सके मोहल्ले में नाली के गंदे जलभराव से बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।

रिपोर्टर – संदीप तोमर