बदायूं। आबकारी विभाग द्वारा शुक्रवार को सदर तहसील क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें दो अभियुक्त को 100 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जबकि बरामद पांच क्विंटल लहन को नष्ट करा दिया गया है। आबकारी आयुक्त द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत उझानी थाना क्षेत्र के ग्राम अमीरगंज, हुसैनपुर पुख़्ता और हुसैनपुर खेड़ा एवं उसांवा थाना क्षेत्र के गांवों में जिले की आबकारी टीम के द्वारा दबिश देकर लगभग 100 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी और 02 अभियोग पंजीकृत किये गए।
जिसमें पांच कुंतल लहन नष्ट किया गया और 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि ग्रामीणों के खिलाफ अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा।
रिपोर्टर – भगवान दास