बैल की तड़प तड़प कर होती रही मौत ग्रामीणों का नहीं उठाया जेई ने फोन तत्काल सूचना थाना प्रभारी के लिए दी गई आनन-फानन में थाना प्रभारी संजीव शुक्ला ने कराई विद्युत सप्लाई बंद।

सहसवान। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जरीफ पुर गढ़िया में आज भोजराज, पुत्र भूप सिंह, अपनी बैलगाड़ी को लेकर घूरन पुर चक्र रोड की ओर अपने खेत पर जा रहा था बीच रास्ते में पड़े 11000 की लाइन के तार की चपेट में आ जाने से उसके बैल की चिपक कर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया की 11000 की लाइन का तार कल शाम से टूटा पड़ा था जिसकी सूचना विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी गई लेकिन किसी भी कर्मचारी ने तार को जोड़ने व देखने की हिम्मत तक नहीं जुटाई किसी हादसे को लेकर जेई को फोन लगाया जाता है। तो उनका फोन तक रिसीव नहीं होता इसी लापरवाही की वजह से अब से कुछ दिन पहले सहसवान नगर के मोहल्ला अकबराबाद में विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से अंडर ग्राउंड खुले तारो की वजह से विद्युत सप्लाई से चिपक कर दो बैलों की मौत हो गई थी। आज की घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष दिखाई दे रहा है।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता