कुंवर गांव। नगर पंचायत कुंवर गांव वार्ड नंबर 2 में, दो दिन से एक गौवंश मृत पड़ा है जिसकी सूचना मोहल्ले वाले कई बार नगर चैयरमेनपति को दे चुके हैं । लेकिन नगर पंचायत प्रशासन कुम्भकरणी नींद सोया हुआ है । जिन्होंने अभी तक कर्मचारियों से गौवंश को नहीं उठवाया है । जहां दो दिन से मृत पड़े गौवंश से दुर्गंध आना शुरू हो गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। एक तरफ योगी सरकार गौवंशीय पशुओं को संरक्षित करने के सख्त आदेश कर रही है लेकिन कुंवर गांव में सैंकड़ों की संख्या में गौवंशीय पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं और वाहनों से टकरा कर घायल होते रहते हैं । जिससे उनकी मौत हो जाती है । गौवंशीय पशुओं को नगर पंचायत की ओर से कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं । लेकिन सरकार के नुमाइंदे इसको पलीता लगाने में जुटे हुए हैं । नगर वासियों का कहना कि ईओ नगर पंचायत में कुर्सी पर बैठे रहते हैं और न ही किसी का फोन उठाते हैं ।
रिपोर्टर – तेजेन्द्र सागर