कदारचौक। इस समय सावन का माह चालू हो चुका है सावन के माह में बरसात होती है सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ-सफाई को लेकर अनेक आदेश दिए हैं मगर प्रशासन इन आदेशों की तरफ बिल्कुल भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है आपको बता दें कि विकासखंड कादरचौक की ग्राम पंचायत मुंगर्रा के मजरा पुन्नी नगला में बरसात होने के बाद गली में पानी भर जाता है जिसमें अभी तक कोई साफ सफाई नहीं की गई है ग्रामीणों को गली में भरे हुए गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का जनपद बदायूं में कोई भी पालन नहीं हो रहा है इस समय बरसात का मौसम चल रहा है ग्राम पंचायत मुंगर्रा के ग्राम प्रधान रामवीर यादव की लापरवाही इस तरह सामने आ रही है कि लोग बारिश होने के बाद परेशान हैं ग्रामीणों का कहना है कि हमारी गली में पानी भर जाता है उन नालियों की कोई भी साफ सफाई नहीं है बरसात होने के कारण गली में पानी भर जाता है जिससे पानी निकल नहीं पाता है और ग्रामीणों को मजबूरी में कुछ गंदे पानी से होकर अपने घर और बाहर जाना पड़ता है गली में पानी भर जाने की शिकायत लोगों ने ग्राम प्रधान से की मगर ग्राम प्रधान ने उनकी इस शिकायत को अनसुना कर दिया उनकी इस शिकायत पर बिल्कुल कोई भी ध्यान नहीं दिया जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि बरसात का मौसम आ चुका है सभी नाले नालियों को सफा करवाया जाए जिससे कहीं पर भी पानी की भरने की समस्या ना हो जबकि इस समय सावन का महीना लग चुका है और कावड़ यात्रा भी चालू हो चुकी है मगर रामवीर यादव बिल्कुल भी सफाई की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं बारिश होने के बाद गली में पर्याप्त पानी भर जाता है जिससे लोगों को अपने घर के दरवाजे पर बैठने में बहुत दिक्कत होती है और प्रधान को जनता से बात करने के लिए समय भी नहीं है।जसवीर राजेश सतीश हरिराम ने ग्राम प्रधान रामवीर से प्रार्थना करी की उस गली के खरंजा का निर्माण करवा दिया जाए जिससे पानी भरने की समस्या से निजात मिल सके देखना यह है कि इस गली में भरा हुआ पानी निकल पाता है कि नहीं या फिर गरीबों को और ग्रामीण लोगों को इसी गंदे पानी में से होकर निकलना न पड़े।

रिपोर्टर – शिव प्रताप सिंह