इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि दिनेश कुमार सिंह सच्चे अर्थों में एक लोक सेवक हैं। अपनी विशिष्ट कार्यशैली के कारण वह आज भी बदायूंवासियों के ह्रदय में बसे हुए हैं। बदायूं जनपद में जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए उनके द्वारा कई ऐसे लोकोपयोगी कार्य किए गए जिन्हें राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में लागू किया।
इस अवसर पर दिनेश कुमार सिंह सपरिवार उपस्थित रहे। साथ ही महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, वरिष्ठ ट्रस्टी धनपाल सिंह, रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थापना समिति के अध्यक्ष व क्षत्रिय महासभा बदायूं के संरक्षक राणा प्रताप सिंह,
जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश चौहान, जिला सचिव अलंकार तोमर, क्षत्रिय दिव्यांग सभा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह वैद्य, महीपाल सिंह तोमर, नगर सचिव शेर बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।