शासन द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गरीबी दूर करने के नाम पर गांव गांव सरकारी पैसे का हो रहा दुरुपयोग इसी क्रम में ग्राम आमगांव में निकले समूह के नाम पर 2400000 रुपए का घोटाला सामने आया है गांव के समाजसेवी आकाश कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर घोटाले की शिकायत करते हुए जांच कराने की मांग की है
कुंवरगांव । ब्लाक जगत क्षेत्र के ग्राम आमगांव में चल रहे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के में हुए घोटाले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पोर्टल पर शिकायत करते हुए अवगत कराते हुए वताया है कि गांव में गठित वीस स्वंय सहायता समूहों में गरीबों को रोजगार मुहैया कराने के नाम अव चौबीस लाख वारह हजार पांच सौ रुपया निकल गया लेकिन किसी गरीब को रोजगार मुहैया नहीं कराया गया है लेकिन गांव में समूह गठन के समय गरीबों को समूह में शामिल ना कर धनाढ्य लोगों समूह में शामिल किया गया है और गरीबों को दरकिनार कर दिया गया चंद्रकांता दिया गया है शिकायतकर्ता ने अवगत कराया है कि सरकार द्वारा समूह के नाम पर निकाला गया कृपया पारिवारिक खर्चें और समूह का रुपया ब्याज पर उठाया जा रहा गांव में निकाली गई लाखों रुपए की राशि में एक भी सदस्य ने कोई रोजगार नहीं बताया इसी तरह ग्राम औराहमई गांव करीब तैंतीस लाख रुपया का घोटाला किया गया शिकायतकर्ता ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय पर बैठे एक कंप्यूटर ऑपरेटर की शपथ घोटाला किया जा रहा है शिकायतकर्ता ने उक्त मामले की जांच करा कर घोटाले करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सुधारानी पाठक ने बताया सीएम पोर्टल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है लेकिन उक्त मिशन का ब्लॉक मैनेजर ब्लॉक पर आता ही नहीं है नहीं मेरा फोन रिसीव कर रहा हैमामले की जांच कराई जा रही है जांच के बाद सरकारी रुपए का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
गुड्डू रस्तोगी रिपोर्टर कुवंर गांव बदायूं।