आईरा ने पत्रकारो की आंठ सूत्रीय मांगो को लेकर बदायूं मे मा मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारियो को ज्ञापन सौंपे
बदायूँ। एसोसिएशन( आईरा ) वदायूं का मंगलवार को सभी तहसीलो पर पत्रकार उत्पीडन , फर्जी मुकदमे तथा पत्रकारो के हित के लिए शान्ति पूर्ण विरोध प्रदर्शन किया, सभी ने स्वर में कहा मीडिया देश का चौथा स्तंम्भ है। जो स्वतंत्र है। जिस प्रकार मीडिया संस्थानो पर छापे डालकर सच को दवाना तथा पत्रकारो पर फर्जी मुकदमे लिखकर उत्पीडन करना सरकार वंद करे, सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के वजाय, मीडिया संस्थानो को परेशान करना, पत्रकारिता के भविष्य के लिए शुभ संकेत नही हैं।
पत्रकारो की आठ सूत्रीय मागे 1- पत्रकारो की सुरक्षा हेतू कठोर अधिनियम बने 2- पत्रकारो के कवरेज के दौरान पुलिस एवम प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग सम्मान दिया जाये 3- पत्रकारो पर फर्ज़ी मुकदमे लगाये जाने पर अभिलंब रोक लगाई जाये
4-, पत्रकारो पर दर्ज मुकदमाओ की जांच उच्चअधिकारी एवम राजपत्रित अधिकारी से कराई जाये , तहरीर या मुकदमो के नाम पर उत्पीडन न किया जाये , 5- पत्रकारो को मानदेय की सुविधा लागू की जाये , 6- गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारो को भी परिवहन विभाग की बसो मे निःशुल्क यात्रा का नियम लागू किया जाये , 7-. मान्यता तथा गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारो एवम उनके परिवार को 10 लाख रुपये का मुफ्त ईलाज की सुविधा दी जाये ।
8- दैनिक समाचार पत्र के पत्रकारो की तरह साप्ताहिक पाक्षिक एबम मासिक समाचार पत्र के पत्रकारो को भी बी आई पी एवम चुनाव संवंधी कवरेज हेतू सूचना विभाग द्वारा पास जारी किये जाने चाहिए ।
आईरा पदाधिकारियो तथा पत्रकारो के उत्पीडन फर्जी मुकदमो के खिलाफ नारे बाजी कर मा मुख्यमंत्री के नाम विसौली मे आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह तहसील अध्यक्ष राजकुमार मौर्या प्रभारी राहूल शाक्य विजय गौतम दीपक बाण्र्णेय धीरेश सिहं सौरभ पाल प्रिंस देव शर्मा गौरव शंखधार धीरेश सिंह गौतम कुमार नाजिम राहूल शर्मा पवन चौहान इफतखार खान अखिलेश मिश्रा बिनायक मिश्रा प्रताप सिंह जीशान इकरार खान सर्वेश उपाध्याय शिशुपाल सागर सौरभ पाल सत्यम शर्मा
विल्सी मे तहसील अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह चौहान अखिलेश सोलंकी अकरम मलिक बलभ्रद सिहं सुनील बाण्र्णेय अतुल बाण्र्णेय, सहसवान मे तहसील अध्यक्ष एड आसिम अली, वदायूं मे तहसील अध्यक्ष अरिबन्द कुमार गौतम केपी यादव धर्मवीर सिंह अमित पिप्पल दातागंज तहसील अध्यक्ष रिकू शर्मा ठा नरेन्द्र सिहं असद अहमद बी शकील वख्शी कुलदीप सिंह ने मा मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारियो को ज्ञापन सौपा।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता