कदारचौक। कस्बा कादरचौक के विद्युत उपकेंद्र पर गांव ककोडा की विधुत लाइन खराब होने के कारण ककोडा गांव के ग्रामीणों ने विद्युत उप केंद्र पर बीती रात संविदा कर्मचारियों के संग मारपीट कर दी आपको बता दें कि कादरचौक बिजली घर पर सबस्टेशन ऑपरेटर वीरेन्द्र कुमार के साथ लाइनमैन वीरपाल चंद्रपाल रात को ड्यूटी कर रहे थे तभी गांव ककोडा के अनिल द्विवेदी ओमकार योगेंद्र राजीव और 30-35 अज्ञात लोग गाड़ियों से बिजली घर पर आए और बिजली घर पर घुसकर लाठी-डंडों से एसएसओ रविंद्र कुमार वीरपाल चंद्रपाल के साथ मारपीट करने लगे और जाति सूचक शब्द बोले और सरकारी संपत्ति पर नुकसान पहुंचाया इस समय बिजली की कटौती को लेकर बहुत बड़ी समस्या चल रही है।

किसान इस समय अपने खेतों में धान की बुवाई नही कर पा रहे हैं इसको लेकर ग्रामीण लोगों ने बिजलीघर पर आकर झगड़ा किया तभी संविदा कर्मियों ने इसकी लिखित शिकायत थाना कादरचौक पुलिस से की जब यह बात गांव ककोडा के ग्रामीण लोगों को पता चली कि विद्युत संविदा कर्मियों ने हमारे खिलाफ थाने में तहरीर दी है तो ग्रामीण लोगों ने भी थाना कादरचौक पहुंच कर हंगामा किया और संविदा कर्मचारियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की।

रिपोर्टर – शिव प्रताप सिंह