नौनिहालों का मिड डे मील बनने का सामान ही हजम कर गए चोर।
सहसवान। पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोजीपुरा पावई विकास क्षेत्र दहगवां थाना जरीफनगर क्षेत्र के विद्यालय परिसर के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने स्कूल परिसर से दो गैस सिलेंडर, दो सीलिंग फैन, बच्चों के खेल किट में से सामान चुराकर ले गए जिसका प्रार्थना पत्र आज सुबह सोमवार को प्रातः 7:15 बजे विद्यालय इंचार्ज अध्यापिका प्रियंका ने थाना जरीफनगर पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र में बताया है। कि जब वह स्कूल परिसर में पहुंची तो स्कूल में ताले टूटे देख हैरान हो गई।
उन्होंने विद्यालय परिसर के रसोईघर में देखा तो दो सिलेंडर गायब थे, स्कूल परिसर में लगे 2 पंखे जो कुछ दिन पहले ही लगाए गए थे उन्हें भी खोल कर ले गए इसी तरह बच्चों की खेल किट में से भी सामान चुरा लिया विद्यालय इंचार्ज अध्यापिका ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। मौके पर दानपुर चौकी के सिपाही वहां पर जांच पड़ताल के लिए पहुंचे और प्रार्थना पत्र लेकर चले आए इसी तरह 3 माह पूर्व भी इसी विद्यालय में स्कूल में लगा टैंक चुरा कर ले गए थे जिसका प्रार्थना पत्र ग्राम प्रधान द्वारा दानपुर चौकी पर दिया था उसमें भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था मात्र खानापूर्ति करते हुए दानपुर चौकी वालों ने ही प्रार्थना पत्र रख लिया था आखिर सरकारी संपत्ति को नुकसान होने का भी मुकदमा लिखवाने के लिए क्या शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को थाने के चक्कर लगाने पड़ेंगे आज भी किसी भी तरह की रिसीविंग इंचार्ज अध्यापिका को नहीं दी गई।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता