बदायूँ। आज जनपद बदायूं में अपना दल एस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं से मिलकर एक शिकायती पत्र दिया,शिकायती पत्र में ग्राम मोंगर के वरिष्ठ नागरिक सेवानिवृत्त अध्यापक सुभाष चंद्र सिंह जिनकी आयु 72 वर्ष के खिलाफ गंगा सहाय उर्फ राधे धोबी पुत्र करन सिंह निवासी मोहल्ला मीरा जी चौकी बदायूं ने 6 जुलाई 2022 को तहरीर दी है।
कि सुभाष सिंह पुत्र नत्थू सिंह दो अन्य लोगों को लेकर मेरे घर पर आए जिनके पास नाजायज असलाह थे। मुझे मारा और धमकाया और पैसे मांगे, कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त के विरुद्ध एस सी-एस टी मे एफ आई आर दर्ज हुई है, ज्ञात हो राजीव कुमार विजय कुमार अपना दल एस के कार्यकर्ता हैं अपना दल एस का जनपद मे जनाधार बढ़ता देख राजनीतिक प्रतिदुन्दियों ने कूट रचित षड्यंत्र किया है।
जिससे पार्टी के बढ़ते जनाधार को रोका जा सके जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पर झूठी रिपोर्ट हुई, यह निंदनीय कृत्य बर्दाश्त नही किया जायेगा, ऐसे निंदनीय कृत्य करने बालों के खिलाफ कड़ी कार्यबाही हो अगर ऐसा ही चलता रहा, तो अपना दल एस आंदोलन करने के लिए वाध्य होगा, मैंने मामले को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष/केंद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल और कैबिनेट मंत्री भैया आशीष पटेल तक कागजात सहित संज्ञान में पहुँचा दिया है।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल, जिला महासचिव डॉक्टर एचएस पटेल, जिला महासचिव चक्रेश कुर्मी जिला महासचिव गगन पटेल कोषाध्यक्ष रिटायर्ड ऑनरी लेफ्टिनेंट सतीश चंद्र सिंह, जिलासचिव राघवेंद्र सिंह, जिलाउपाध्यक्ष किसान मंच जयनेंद्र पटेल, नेता फरियाद अली अल्वी, अर्येन्द्र सिंह फौजी, जिलासचिव अनिल सिंह, जिलासचिव देशपाल सोलंकी, जिला महासचिव युवा मंच ठाकुर लोकेश प्रताप सिंह ,बिल्सी विधानसभा अध्यक्ष आफताब अली अल्वी, जिला कार्यकारिणी सदस्य सतीश सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – निर्दोष शर्मा