बदायूं। शनिवार को डूडा कार्यालय में आयोजित कैम्प में श्रम विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा भारत सरकार द्वारा संचालित व पोषित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत, पात्र स्ट्रीट वेंडर्स के पंजीयन कर उन्हें मौके पर ही PMSYM कार्ड वितरित किए गए। सहायक श्रमायुक्त अजीत कन्नौजिया ने बताया कि प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत 18 से लेकर 40 वर्ष तक की आयु के स्ट्रीट वेंडर्स, स्वयं का काम करने वाले, दुकानों पर कार्य करने वाले,
ऑटो, टैम्पो,रिक्शा चालक, मजदूरी करने वाले, संविदा पर काम करने वाले आदि सभी ऐसे व्यक्ति जिनकी मासिक आय 15000/ रूपए से अधिक न हो, तथा वे ई एस आई एवम ई पी एफ से आवर्त न हों अपना पंजीयन पेंशन योजना हेतु करा सकते हैं।
शुल्क:
यह पेंशन योजना अंशदाई योजना है जिसमें 18 वर्ष के आवेदक को 55 रूपए प्रतिमाह अंशदान करना होगा तथा 40 वर्ष के व्यक्ति को 200 रूपए प्रतिमाह अंशदान देना होगा, आयु के अनुसार अंशदान निर्धारित किया गया है, उतनी ही धनराशि का योगदान प्रतिमाह भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।
आवश्यक अभिलेख:
आधार कार्ड, बैंक एकाउंट, मोबाइल नंबर।
पेंशन:
नियमित रूप से अंशदान जमा करने वाले व्यक्ति को 60 वर्ष की उम्र के बाद 3000/ रूपए प्रतिमाह पेंशन का भुगतान किया जाएगा।                             कैम्प में इसके अतरिक्त निर्माण श्रमिकों के लिए श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
कैम्प में पीओ डूडा के अतरिक्त श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेन्द्र मिश्र, कम्प्यूटर ऑपरेटर सत्येन्द्र कुमार, सीएससी संचालक आमिर ख़ान तथा स्वनिधि से समृद्धि की ओर के परियोजना प्रबंधक श्री राजकिशोर एवम डूडा कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कैम्प में बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – भगवान दास