बिनाबर । बिनावर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौरा में गुरुवार को दोपहर के समय खेत पर काम कर रहे किसान काम करते समय ऊपर से गुजर रही जर्जर हाईटेंशन बिजली की लाइन का तार टूट कर जमीन पर गिरने से करंट आने लगा जिसमें किसान की मौके पर मौत हो गई।
विनाबर थाना क्षेत्र के गांव चदौरा निवासी पुत्तन अली पुत्र चाँद खॉ की हाईटेंशन बिजली की लाइन का तार टूट कर जमीन पर गिरने से करंट आने लगा जिससे किसान की मौके पर मौत हो गई।सूचना मिलते ही परिजन और गांव के दर्जनों लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पडे।हाईटेंशन लाइन का तार जमीन पर टूट कर गिरने के बाद ग्रामीणों ने विद्युत लाइन बंद करने के लिए उपकेंद्र बिनावर पर सूचना दी लेकिन काफी देर तक फोन रिसीव नहीं हुआ किसी और माध्यम से ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन का करंट बंद कराया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस संबंध में हल्का प्रभारी दरोगा धर्मपाल सिंह ने बताया कि हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिरने से करंट की चपेट में आए किसान की मौत हो गई है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गए।इस संबंध में अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र बिनावर दिनेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र की बिजली लाइनों की हालत जर्जर हैं।