सहसवान। बताते चलें कि जामा मस्जिद मोहल्ला काजी सहसवान की जमीन पर कुछ दबंग लोगों ने मस्जिद का लगा बोर्ड उखाड़ दिया और उस पर अपना टट्रर और भूसे की बुर्जी बांधकर कर कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत जामा मस्जिद के मुतावल्ली सैयद शमशुज़ज़ुहा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को तहरीर दी। जिसका संज्ञान उन्होंने तुरंत लिया और फोर्स के साथ जाकर खुद देखा और कब्जेधारको से कहा कि आप लोग तुरंत ही इस जगह को खाली कर दें यह मस्जिद की जगह है प्रशासन की सख्ती को देखकर कब्जे धारकों ने अपना सामान हटाना शुरू कर दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा सरकार का साफा देश है किसी भी कीमत पर किसी भी जगह पर कहीं कोई भी अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा अगर ऐसा करने की किसी ने कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला, एस आई सरिता रानी, एसएसआई जगबीर सिंह, एसआई रोबिन, कांस्टेबल नदीम, उमेश, अवधेश, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद