बदायूं। नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्ध नेहरू युवा विकास समिति पसेई द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस समरोह का आयोजन चंद्रिका देवी कॉलेज के सभागार में किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर डॉ मुखर्जी के जीवन दर्शन पर व्याख्यान देने वाले युवाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कहा की हमारा देश महापुरुषों की कर्म भूमि है जहां डॉ मुखर्जी जैसे देशभक्त पैदा हुए हैं, जिन्होने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश हित में अपना योगदान करना चाहिए, क्योंकि जब देश की प्रगति होगी तो हम सबकी प्रगति होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष सुधीर यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ मुखर्जी का पूरा जीवन त्याग और बलिदान की गाथा है, जो अपने त्याग के कारण प्रसिद्ध हुए, हमें देशभक्ति की शिक्षा डॉ मुखर्जी से लेनी चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि महापुरुषों की आत्मकथा हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करती है।
इस आयोजन को प्रमुख रूप से रवेंद्र पाल सिंह, सिम्पल यादव, भावना, सुमित, दीक्षा, धर्मेंद्र सिंह तथा अन्य युवाओं ने सम्बोधित किया। अंत में युवा वक्ताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
रिपोर्टर – भगवान दास