बरेली, 6 जुलाई। साल 2004 में सेमी खेड़ा में डाली डकैती में नामजद डकैत कमर अली पर 21 मुकदमे दर्ज हैं लेकिन कुख्यात डकैत को पकड़ना तो दूर पुलिस उसको भूल ही गई, अचानक पुलिस डकैत की याद आई तो उसकी तलाश शुरू हुई, लेकिन पुलिस खाली रही, अब आईजी रमित शर्मा ने डकैत पर ₹50000 का इनाम घोषित किया है।
विभिन्न जिलों में 21 मुकदमे दर्ज हैं –
आपको बता दें कि डकैत कमर अली रामपुर की कोतवाली क्षेत्र स्थित मियाजन का निवासी है अपराध के लिए उसने रामपुर और बरेली को केंद्र बनाया था ठिकाने बदल बदल कर कमर अली ने कई बड़े अपराध किये, वर्ष 2004 में उसने सेमिखेड़ा में अपने साथियों के साथ मिलकर नबी अहमद के घर डकैती डाली थी घरवालों के विरोध करने पर उसने घरवालों पर फायर कर दिया था, फायर करने के बाद उसने जेवर और नकदी रुपए लूट लिए थे, बारादरी पुलिस ने इसका खुलासा किया था, कमर अली ने जिन डकैतों के साथ बारदात को अंजाम दिया था बह सारे अपराधी पकडे गए, लेकिन मुख्य अपराधी कमर अली को पुलिस तलाश नहीं कर पाई, सालो बीतते चले गए लेकिन किसी अधिकारी को इसकी सुध नहीं आई, लेकिन बरेली के आईजी रमित शर्मा ने लंबे समय से वांछित अपराधियों की तलाश शुरू करवाई तो कमर अली की फाइल देखकर सकते में आ गए, आईजी ने तत्काल कमर अली पर 50000 रुपए का इनाम घोषित कर पुलिस को कमर अली को पकड़ने के निर्देश दिए।
बही आईजी रमित शर्मा ने बताया कि डैकेत कमर अली पर 50000 का इनाम घोषित किया गया है पुलिस को निर्देशित किया गया है कि अपराधी को तत्काल पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाएं।
सिटिल गुप्ता – संपादक