बदायूँ। ब्लूमिंगडेल स्कूल की बदायूँ शाखा में आज नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबी बनने को प्रेरित किया गया। ज़िला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचलित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला थानाध्यक्ष रेनू सिंह ने की।
कक्षा नौ से बारह की छात्राओं को किस प्रकार की समाज में परेशानियाँ आती हैं उनका निस्तारण, राज्य सरकार द्वारा संचलित विभिन्न योजनाओं से रूबरू करवाया गया। स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं के प्रशन कर उनका जवाब जाना।
जिसको सभी ने प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता, श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस व समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।