वायु ही जीवन है।
सहसवान। कोतवाली में तैनात अपनी ईमानदारी की मिसाल कायम रखने वाले कांस्टेबल उमेश कुमार कहीं ना कहीं पौधारोपण करते नजर आते हैं। चाहे वो कोतवाली परिसर हो चाहे कोई विद्यालय हो वही कांस्टेबल उमेश कुमार ने बताया मुझे बचपन से ही पौधा लगाने का बहुत शौक था वहीं उन्होंने बताया आज के वक्त में पौधे हमारे लिए किसी भी संजीवनी जड़ी बूटी से कम नहीं है। इनके द्वारा हमें ताजा वायु प्राप्त होती है। पेड़ों से हमें ताजे मीठे फल प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा आज के वक्त में प्रदूषण से लोगों का जीवन यापन अस्त व्यस्त हो रहा है। आज के वक्त में हरे भरे पेड़ ना होने की वजह से लोगों में तरह-तरह की बीमारियां पनप रही है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाना आज के वक्त में बहुत ही अनिवार्य है। जिससे हमारा जीवन यापन खुशहाल व ताजा वायु से हरा-भरा बना रहे।
रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता