वीडियो हो रहा वायरल।

बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार भले ही कॉलेजों व स्कूलों में अच्छी शिक्षा देने का दावा कर रही हो। मगर जो तस्वीर निकल कर सामने आ रही हैं टीचर खड़े होकर छात्रों से घास कटवा रहे हैं। वह देश के भविष्य को बर्बाद कर देने वाली है प्रथा चल रही हैं कालेज में छात्रों को किताबों की जगह उनसे घास काटने का काम कराया जा रहा है।आखिर एसी रूम में बैठने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को ये तस्वीर क्यों दिखाई नहीं दे रही है। आपको बता दें कि ये तस्वीरें जनपद बदायूं के कुँवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज नगला पूर्वी की है जहां छात्रों को किताबों की जगह मजदूरी का काम कराया जा रहा है जिन छात्रों को इनके परिजन कॉलेज में अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए स्कूल भेज रहे हैं।उन छात्रों के हाथ में किताब की जगह घास काटने के लिए दरांती थमा दी गई है।

जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा दरांती से घास काटने की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं, वायरल तस्वीर में स्कूल परिसर में दरांती से घास काटते सरकारी स्कूल के विद्यार्थी दिखाई दे रहे हैं, जहां विद्यालय के एक टीचर भी खड़े दिखाई दे रहे हैं पूरा मामला बदायूं से हुए सटे नगला शर्की गांव कुँवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज नगला पूर्वी का है।

इस संबंध में प्रधानाध्यापक अजयपाल सिंह का कहना है कि हमने वीडियो नहीं देखा है और ऐसा कोई मामला नहीं है।

रिपोर्टर – तेजेन्द्र सागर