जिसमें मांग की गई है श्रावण मास के महीने में जिला स्तर पर मांस मछली अंडे की दुकानें बंद हों। जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना ने बताया पावन माह सावन में भोले भक्त कावरिया विभिन्न क्षेत्रों से जल भरने कछला के भगीरती घाट पर आते हैं और वहां से जल भर कर अपने अपने स्थानीय शिव मन्दिर पर चढ़ाते हैं।
ऐसे में मांस मछली अंडे आदि के देखा जाना भी वर्जित होता है।
संगठन के पदाधिकारियों को आशा है कि उनकी मांग को मानकर शासन एवं प्रशासन हिन्दू धर्म की भावनाओं का सम्मान करेगें।
ज्ञापन देते समय अरविन्द परमार एडवोकेट, नितिन कमठाना, सुनील गुर्जर, लवलेश साहू, पंकज साहू, शिवओम मथुरिया , मोहित मौर्य,अतेंद्र सिंह, विशाल राठौर, अमित कश्यप आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।