बदायूं। जनपद में पांच शिक्षकों का चयन यूनिसेफ एवं बेसिक शिक्षा परिषद के संयुक्त प्रयास से संचालित सेल्फ स्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस प्रोजेक्ट हेतु किया गया है। यह प्रोजेक्ट जेंडर अवधारणा पर आधारित होगा।
सभी शिक्षकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से हुआ, जिसमें सालारपुर ब्लॉक के एआरपी प्रेमानंद शर्मा, शिक्षक रुद्राक्ष उपाध्याय एवं रोहित कुमार, दातागंज ब्लॉक से फरहत हुसैन, म्याऊं ब्लॉक से कमलेश को चयनित किया गया हैं।
सभी शिक्षकों को राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) प्रयागराज द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है।जिसमें प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर डायरेक्टर सीमेट सुत्ता सिंह द्वारा सम्मानित भी किया गया।पांचों शिक्षक जनपद के सभी उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों के शिक्षकों को जेंडर अवधारणा का प्रशिक्षण देंगे।
प्रयागराज से वापिस लौटने पर सभी शिक्षकों का जनपद में हार्दिक स्वागत किया गया। शिक्षकों की इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
रिपोर्टर – भगवान दास