बरेली, 3 जुलाई। प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एवं महानिदेशक उपाम, उत्तर प्रदेश शासन, नोडल अधिकारी वृक्षारोपण बरेली(आई.ए.एस) एल.वेंकटेश्वर लू ने कृषि विभाग,जिला उद्यान विभाग, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 5 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधों का रोपण करने के लिए गढढा खुदाई मानक अनुसार होना चाहिये,जिससे पौधा स्वस्थ व जीवित रह सके। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपाण कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के कार्यक्रम में विद्यालय, डिग्री कालेजों के छात्र/छात्राओं को भी शामिल किया जाये। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी तालाबों के चारों तरफ पौधे अवश्य लगाये जायें जिससे जीव जन्तु जीवित रह सकें। उन्होंने कहा कि मनुष्य के साथ साथ जीव जन्तुओं के स्वस्थ जीवन बनाये रखने में वृक्षों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद का 30 लाख पौधों के वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होनें कहा कि जिन विभागों को जो लक्ष्य प्रदान किया गया है उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत पूर्ण करायें।
प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एवं महानिदेशक उपाम, उत्तर प्रदेश शासन (आई.ए.एस) एल.वेंकटेश्वर लू नें आज कलेक्ट्रेट सभागार में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, बी.डी.ए. सचिव योगेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वी.के.सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी डा बलवीर सिंह, डी.सी मनरेगा, गंगाराम, जिला वनाधिकारी समीर कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकरी ललित कुमार, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रमुख सचिव को जिलाधिकारी ने 5 जुलाई को होने वाले बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में की गई तैयारियों के सम्बन्ध में अवगत कराया। मा. प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी से कहा कि वृक्षरोपण कार्यक्रम के अनतर्गत एक जागरुकता कार्यक्रम किया जाये जिसमें सिविल डिफेंस तथा एन.सी.सी. के लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जाये। निर्देश दिए जिन विभागों द्वारा गड्ढा खुदान तथा पौधे उठान कार्य पूर्ण गया है, वह वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि 4 जुलाई की सायं तक चिन्हित स्थानों पर पौधे पहुंचा दिया जाए। उन्होंनें मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर डाक्टरों के द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया जाये। उन्होंने जिला कृषि विभाग को निर्देश दिये कि ऐसे कृषकों को पौधे दिये जाए जो कृषक सम्मान निधि का पात्र हो।
प्रमुख सचिव ने कहा कि जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण किया जाए, उसकी वीडियोग्राफी तथा फोटो भी की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन स्थलों पर पौधे लगाये जायें उनकी जियो टैगिंग करते हुए पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी अवश्य दी जाये जिससे पौधा जीवित व सुरक्षित रह सके ।