उसावाँ । आगामी पंचायत चुनाव एंव त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक हुई , जिसमें सीओ दातागंज अम्बिका प्रसाद भारद्वाज ने पंचायत चुनाव के साथ साथ होली सहित कई त्यौहार हैं जिन्हें आपसी तालमेल व भाईचारे के साथ मनाएं तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोग की अपील की ।
बुधवार को दोपहर तीन बजे के करीब आयोजित पीस कमेटी की बैठक में आये ग्रामीण क्षेत्रों एंव कस्बे के गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए सीओ अम्बिका प्रसाद भारद्वाज ने कहा कि पंचायत चुनाव प्रदेश के एक साथ हो रहे हैं साथ ही होली का त्यौहार भी हैं जिसे सभी आपसी तालमेल एंव भाई चारे के साथ मनाये , थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें , पुलिस खुरापतियों पर नजर बनाए हुए हैं , यदि किसी ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसे बक्सा नहीं जायेगा , व्हाट्सएप पर भी गलत या किसी पार्टी / व्यक्ति से सम्बंधित पोस्ट न भेजे इस पर प्रशासन की पैनी नज़र है , बगैर किसी गवाही के कार्यवाही होगी ,इसका ध्यान रखें , इससे पहले सीओ ने ग्रामीण क्षेत्रों एंव कस्बे से आये गणमान्य लोगों से पंचायत चुनाव व होली त्यौहार को लेकर चर्चा की , साथ ही यह कहा कि कहीं कोई समस्या है , तो आप लोग बेझिझग बताये , पीस कमेटी की बैठक में थाना स्टाफ , चेयरमैन धीरेन्द्रपाल गुप्ता , मुरारीलाल गुप्ता , हरेराम गुप्ता , सुबोध कुमार गुप्ता के साथ साथ क्षेत्र के ग्राम प्रधान व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।